5 अब अगर तुम सख्ती से मेरी आज्ञा का पालन करोगे और मेरा करार मानोगे, तो सब देशों में से तुम मेरी खास जागीर* बन जाओगे,+ क्योंकि मैं ही पूरी धरती का मालिक हूँ।+
9 तुम अच्छी तरह जानते हो कि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा सच्चा परमेश्वर है और वह एक विश्वासयोग्य परमेश्वर है। जो उससे प्यार करते और उसकी आज्ञाएँ मानते हैं, वह उनके साथ और उनकी हज़ार पीढ़ियों के साथ अपना करार निभाता है और उनसे प्यार* करता है।+