19 फिर मीकायाह ने कहा, “इसलिए अब यहोवा का संदेश सुन। मैंने देखा है कि यहोवा अपनी राजगद्दी पर बैठा है+ और उसके दायीं और बायीं तरफ स्वर्ग की सारी सेना खड़ी है।+
13 तभी अचानक उस स्वर्गदूत के साथ स्वर्ग की एक बड़ी सेना+ परमेश्वर की महिमा करती हुई और यह कहती दिखायी दी, 14 “स्वर्ग में परमेश्वर की महिमा हो और धरती पर उन लोगों को शांति मिले जिनसे परमेश्वर खुश है।”*