-
भजन 78:43-51पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
43 कैसे उसने मिस्र में चिन्ह दिखाए थे,+
सोअन प्रदेश में करिश्मे किए थे,
44 कैसे उसने नील नदी की नहरों का पानी खून में बदल दिया था+
और वे अपनी नदियों से पी न सके थे।
48 उसने उनके बोझ ढोनेवाले जानवरों को ओलों से नाश कर दिया,+
बिजली गिराकर* उनके मवेशियों को खत्म कर दिया।
49 उसने उन पर गुस्से की आग भड़कायी
क्रोध, जलजलाहट और संकट ले आया,
कहर ढाने के लिए स्वर्गदूतों के दल भेजे।
50 उसने अपने गुस्से के लिए रास्ता बनाया,
उन्हें मौत से नहीं बचाया
और उन्हें महामारी के हवाले कर दिया।
-