-
निर्गमन 7:20, 21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
20 तब मूसा और हारून ने बिना देर किए यहोवा की आज्ञा के मुताबिक काम किया। हारून ने नील नदी के पास फिरौन और उसके सेवकों के देखते अपनी छड़ी उठायी और पानी पर मारी। तब नदी का सारा पानी खून में बदल गया।+ 21 नदी की सारी मछलियाँ मर गयीं+ और नदी से बदबू आने लगी। अब मिस्रियों के लिए नील नदी का पानी पीना नामुमकिन हो गया।+ पूरे मिस्र में पानी की जगह खून-ही-खून था।
-