-
निर्गमन 9:23-26पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
23 तब मूसा ने अपनी छड़ी ऊपर आसमान की तरफ उठायी और यहोवा ने बादल के तेज़ गरजन के साथ ज़मीन पर ओले और आग* बरसायी। यहोवा मिस्र पर लगातार ओले बरसाता रहा। 24 ओलों की जमकर बारिश हुई और उनके साथ-साथ आग भी गिरती रही। जब से मिस्र देश बसा था, तब से मिस्र में ओलों की ऐसी बारिश नहीं हुई थी।+ 25 ओलों ने पूरे मिस्र में तबाही मचा दी। जितने भी इंसान और जानवर बाहर थे सब मारे गए, पेड़ टूटकर गिर गए और सारे पौधे नष्ट हो गए।+ 26 सिर्फ गोशेन में, जहाँ इसराएली रहते थे, ओले नहीं पड़े।+
-