23 इस तरह यहोशू ने यह सारा देश अपने कब्ज़े में कर लिया, ठीक जैसे यहोवा ने मूसा से वादा किया था।+ फिर यहोशू ने यह देश इसराएलियों को दिया ताकि सभी गोत्रों को अपना-अपना हिस्सा मिले और यह उनकी विरासत ठहरे।+ इसके बाद युद्ध खत्म हो गया और देश में शांति बनी रही।+
43 इस तरह यहोवा ने इसराएलियों को वह सारा देश दिया, जिसे देने का वादा उसने उनके पुरखों से किया था।+ और इसराएलियों ने उस देश को अपने अधिकार में कर लिया और उसमें बस गए।+
22 तूने राजाओं के राज्यों और उनके लोगों को इसराएलियों के अधीन कर दिया और उनकी ज़मीन इसराएलियों में बाँट दी।+ इसलिए उन्होंने हेशबोन के राजा सीहोन के इलाके+ को और बाशान के राजा ओग के इलाके को अपने कब्ज़े में कर लिया।+