भजन 15:1, 2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 हे यहोवा, कौन तेरे तंबू में मेहमान बनकर रह सकता है? कौन तेरे पवित्र पहाड़ पर निवास कर सकता है?+ 2 वही जो बेदाग ज़िंदगी जीता है,*+हमेशा सही काम करता है+और दिल में सच बोलता है।+ यशायाह 64:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 तू उन लोगों की मदद करने आता है,जो खुशी-खुशी सही काम करते हैं,+जो तुझे याद करते हैं और तेरी राहों पर चलते हैं। पर तू हम पर भड़क उठा क्योंकि हम पाप-पर-पाप कर रहे थे,+लंबे समय से इनमें लगे हुए थे। भला हम कैसे बच सकते हैं!
15 हे यहोवा, कौन तेरे तंबू में मेहमान बनकर रह सकता है? कौन तेरे पवित्र पहाड़ पर निवास कर सकता है?+ 2 वही जो बेदाग ज़िंदगी जीता है,*+हमेशा सही काम करता है+और दिल में सच बोलता है।+
5 तू उन लोगों की मदद करने आता है,जो खुशी-खुशी सही काम करते हैं,+जो तुझे याद करते हैं और तेरी राहों पर चलते हैं। पर तू हम पर भड़क उठा क्योंकि हम पाप-पर-पाप कर रहे थे,+लंबे समय से इनमें लगे हुए थे। भला हम कैसे बच सकते हैं!