एज्रा 9:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 मैंने उससे कहा, “हे मेरे परमेश्वर, मैं इतना शर्मिंदा और लज्जित हूँ कि तुझसे बात करने की मुझमें हिम्मत नहीं। क्योंकि हमारे गुनाह बहुत बढ़ गए हैं और हमारा दोष बढ़ते-बढ़ते आसमान तक पहुँच गया है।+ दानियेल 9:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 हमने पाप किया, बुरे काम किए, दुष्ट काम किए और तुझसे बगावत की।+ हम तेरी आज्ञाओं और तेरे न्याय-सिद्धांतों से दूर चले गए।
6 मैंने उससे कहा, “हे मेरे परमेश्वर, मैं इतना शर्मिंदा और लज्जित हूँ कि तुझसे बात करने की मुझमें हिम्मत नहीं। क्योंकि हमारे गुनाह बहुत बढ़ गए हैं और हमारा दोष बढ़ते-बढ़ते आसमान तक पहुँच गया है।+
5 हमने पाप किया, बुरे काम किए, दुष्ट काम किए और तुझसे बगावत की।+ हम तेरी आज्ञाओं और तेरे न्याय-सिद्धांतों से दूर चले गए।