13 तब मूसा ने लोगों से कहा, “डरो मत।+ मज़बूत खड़े रहो और देखो कि आज यहोवा तुम्हें किस तरह उद्धार दिलाता है।+ ये जो मिस्री तुम्हारे सामने हैं ये आज के बाद फिर कभी नज़र नहीं आएँगे।+
28 फिरौन की पूरी सेना पर, उसके युद्ध-रथों और घुड़सवारों पर, जो इसराएलियों का पीछा करते हुए सागर के बीच घुसे थे, पानी पलटकर आ गिरा और वे सब-के-सब डूब मरे।+ एक भी ज़िंदा नहीं बचा।+