निर्गमन 11:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 मगर इसराएली और उनके जानवर सब सलामत रहेंगे, उन पर एक कुत्ता भी नहीं भौंकेगा। तब तुम जान जाओगे कि यहोवा इसराएलियों और मिस्रियों में कैसे फर्क कर सकता है।’+ भजन 63:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 मगर राजा परमेश्वर के कारण मगन होगा। जो कोई परमेश्वर की शपथ खाता है, वह खुशियाँ मनाएगा,*क्योंकि झूठ बोलनेवालों का मुँह बंद कर दिया जाएगा।
7 मगर इसराएली और उनके जानवर सब सलामत रहेंगे, उन पर एक कुत्ता भी नहीं भौंकेगा। तब तुम जान जाओगे कि यहोवा इसराएलियों और मिस्रियों में कैसे फर्क कर सकता है।’+
11 मगर राजा परमेश्वर के कारण मगन होगा। जो कोई परमेश्वर की शपथ खाता है, वह खुशियाँ मनाएगा,*क्योंकि झूठ बोलनेवालों का मुँह बंद कर दिया जाएगा।