6 परमेश्वर अपनी पवित्रता के कारण कहता है,
“मैं मगन होऊँगा, विरासत में शेकेम दूँगा,+
सुक्कोत घाटी नापकर दूँगा।+
7 मनश्शे मेरा है, गिलाद भी मेरा है,+
एप्रैम मेरे सिर का टोप है,
यहूदा मेरे लिए हाकिम की लाठी है।+
8 मोआब मेरा हाथ-पैर धोने का बरतन है।+
एदोम पर मैं अपना जूता फेंकूँगा।+
पलिश्त को जीतकर मैं जश्न मनाऊँगा।”+