भजन 98:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 98 यहोवा के लिए एक नया गीत गाओ,+क्योंकि उसने आश्चर्य के काम किए हैं।+ उसके दाएँ हाथ ने, उसके पवित्र बाज़ू ने उद्धार दिलाया है।*+ भजन 139:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 मैं तेरी तारीफ करता हूँ क्योंकि तूने मुझे लाजवाब तरीके से बनाया है,+यह देखकर मैं विस्मय से भर जाता हूँ। तेरे काम बेजोड़ हैं,+ यह मैं अच्छी तरह जानता हूँ। प्रकाशितवाक्य 15:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 वे परमेश्वर के दास मूसा का और मेम्ने+ का यह गीत गा रहे थे:+ “हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा,*+ तेरे काम कितने महान और लाजवाब हैं।+ हे युग-युग के राजा,+ तेरी राहें कितनी नेक और सच्ची हैं।+
98 यहोवा के लिए एक नया गीत गाओ,+क्योंकि उसने आश्चर्य के काम किए हैं।+ उसके दाएँ हाथ ने, उसके पवित्र बाज़ू ने उद्धार दिलाया है।*+
14 मैं तेरी तारीफ करता हूँ क्योंकि तूने मुझे लाजवाब तरीके से बनाया है,+यह देखकर मैं विस्मय से भर जाता हूँ। तेरे काम बेजोड़ हैं,+ यह मैं अच्छी तरह जानता हूँ।
3 वे परमेश्वर के दास मूसा का और मेम्ने+ का यह गीत गा रहे थे:+ “हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा,*+ तेरे काम कितने महान और लाजवाब हैं।+ हे युग-युग के राजा,+ तेरी राहें कितनी नेक और सच्ची हैं।+