निर्गमन 6:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 मैं तुम्हें अपना लूँगा जिससे कि तुम मेरे अपने लोग बन जाओगे और मैं तुम्हारा परमेश्वर होऊँगा।+ और तुम बेशक जान लोगे कि मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ जो तुम्हें मिस्र के बोझ से छुड़ाकर बाहर ला रहा है। निर्गमन 19:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 तुम मेरे लिए याजकों से बना राज और एक पवित्र राष्ट्र बन जाओगे।’+ तू जाकर इसराएलियों से ये सारी बातें कहना।” व्यवस्थाविवरण 32:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 यहोवा के लोग उसकी अपनी जागीर हैं,+याकूब उसकी विरासत है।+
7 मैं तुम्हें अपना लूँगा जिससे कि तुम मेरे अपने लोग बन जाओगे और मैं तुम्हारा परमेश्वर होऊँगा।+ और तुम बेशक जान लोगे कि मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ जो तुम्हें मिस्र के बोझ से छुड़ाकर बाहर ला रहा है।
6 तुम मेरे लिए याजकों से बना राज और एक पवित्र राष्ट्र बन जाओगे।’+ तू जाकर इसराएलियों से ये सारी बातें कहना।”