1 शमूएल 5:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 अगले दिन जब अशदोद के लोग सुबह तड़के उठे तो उन्होंने देखा कि दागोन की मूरत यहोवा के संदूक के सामने मुँह के बल ज़मीन पर गिरी पड़ी है।+ उन्होंने मूरत उठायी और वापस उसकी जगह रख दी।+ यशायाह 46:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 उसे कंधों पर उठाते हैं+और ले जाकर उसकी जगह पर उसे खड़ा कर देते हैं। वह वहीं खड़ी रहती है, अपनी जगह से हिलती तक नहीं।+ वे उसके आगे गिड़गिड़ाते हैं पर वह कोई जवाब नहीं देती,वह किसी को उसके दुखों से नहीं छुड़ा सकती।+
3 अगले दिन जब अशदोद के लोग सुबह तड़के उठे तो उन्होंने देखा कि दागोन की मूरत यहोवा के संदूक के सामने मुँह के बल ज़मीन पर गिरी पड़ी है।+ उन्होंने मूरत उठायी और वापस उसकी जगह रख दी।+
7 उसे कंधों पर उठाते हैं+और ले जाकर उसकी जगह पर उसे खड़ा कर देते हैं। वह वहीं खड़ी रहती है, अपनी जगह से हिलती तक नहीं।+ वे उसके आगे गिड़गिड़ाते हैं पर वह कोई जवाब नहीं देती,वह किसी को उसके दुखों से नहीं छुड़ा सकती।+