उत्पत्ति 1:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 फिर परमेश्वर ने उन्हें आशीष दी और उनसे कहा, “फूलो-फलो और गिनती में बढ़ जाओ, धरती को आबाद करो+ और इस पर अधिकार रखो।+ समुंदर की मछलियों, आसमान में उड़नेवाले जीवों और ज़मीन पर चलने-फिरनेवाले सब जीव-जंतुओं पर अधिकार रखो।”+ भजन 37:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 नेक लोग धरती के वारिस होंगे+और उस पर हमेशा की ज़िंदगी जीएँगे।+ यशायाह 45:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 सच्चा परमेश्वर यहोवा जिसने आकाश की सृष्टि की,+पृथ्वी को रचा, उसे बनाया और मज़बूती से कायम किया,+जिसने पृथ्वी को यूँ ही* नहीं बनाया, बल्कि बसने के लिए रचा है,+ वही परमेश्वर कहता है, “मैं यहोवा हूँ, मेरे सिवा और कोई नहीं। प्रेषितों 17:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 उसने एक ही इंसान से+ सारे राष्ट्र बनाए कि वे पूरी धरती पर रहें+ और उनका वक्त ठहराया और उनके रहने की हदें तय कीं+
28 फिर परमेश्वर ने उन्हें आशीष दी और उनसे कहा, “फूलो-फलो और गिनती में बढ़ जाओ, धरती को आबाद करो+ और इस पर अधिकार रखो।+ समुंदर की मछलियों, आसमान में उड़नेवाले जीवों और ज़मीन पर चलने-फिरनेवाले सब जीव-जंतुओं पर अधिकार रखो।”+
18 सच्चा परमेश्वर यहोवा जिसने आकाश की सृष्टि की,+पृथ्वी को रचा, उसे बनाया और मज़बूती से कायम किया,+जिसने पृथ्वी को यूँ ही* नहीं बनाया, बल्कि बसने के लिए रचा है,+ वही परमेश्वर कहता है, “मैं यहोवा हूँ, मेरे सिवा और कोई नहीं।
26 उसने एक ही इंसान से+ सारे राष्ट्र बनाए कि वे पूरी धरती पर रहें+ और उनका वक्त ठहराया और उनके रहने की हदें तय कीं+