6 तब मिस्र के सभी निवासियों को जानना होगा कि मैं यहोवा हूँ,
क्योंकि इसराएल के घराने ने जब उन पर टेक लगायी तो वे बस एक सूखा तिनका साबित हुए।+
7 जब उन्होंने तेरा हाथ पकड़ा तो तू कुचला गया,
तेरी वजह से उनके कंधे ज़ख्मी हो गए।
जब उन्होंने तुझ पर टेक लगायी तो तू टूट गया,
तेरी वजह से उनके पाँव लड़खड़ाने लगे।”+