एज्रा 3:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 वे बारी-बारी गाने लगे।+ वे यह कहकर यहोवा का धन्यवाद देने और उसका गुणगान करने लगे, “क्योंकि वह भला है, इसराएल के लिए उसका अटल प्यार सदा बना रहता है।”+ यहोवा के भवन की नींव डाले जाने की खुशी में सब लोगों ने ज़ोरदार आवाज़ में यहोवा की बड़ाई की। भजन 118:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 118 यहोवा का शुक्रिया अदा करो क्योंकि वह भला है,+उसका अटल प्यार सदा बना रहता है।
11 वे बारी-बारी गाने लगे।+ वे यह कहकर यहोवा का धन्यवाद देने और उसका गुणगान करने लगे, “क्योंकि वह भला है, इसराएल के लिए उसका अटल प्यार सदा बना रहता है।”+ यहोवा के भवन की नींव डाले जाने की खुशी में सब लोगों ने ज़ोरदार आवाज़ में यहोवा की बड़ाई की।