भजन 19:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 यहोवा के आदेश नेक हैं, मन को आनंद से भर देते हैं,+यहोवा की आज्ञा शुद्ध है, आँखों में चमक लाती है।+ भजन 19:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 वे सोने से भी ज़्यादा चाहने लायक हैं,ढेर सारे शुद्ध* सोने से भी मनभावने।+वे मधु से भी मधुर हैं,+छत्ते से टपकते शहद से भी ज़्यादा मीठे। भजन 119:72 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 72 तेरा सुनाया हुआ कानून मेरे लिए अच्छा है,+सोने-चाँदी के हज़ारों टुकड़ों से कहीं बढ़कर है।+
10 वे सोने से भी ज़्यादा चाहने लायक हैं,ढेर सारे शुद्ध* सोने से भी मनभावने।+वे मधु से भी मधुर हैं,+छत्ते से टपकते शहद से भी ज़्यादा मीठे।