-
1 शमूएल 26:8, 9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 अबीशै ने दाविद से कहा, “देख, आज परमेश्वर ने तेरे दुश्मन को तेरे हाथ में कर दिया है।+ अब मुझे इजाज़त दे कि मैं भाले से उसे ज़मीन में ठोंक दूँ। मैं एक ही वार में उसे मार डालूँगा, मुझे दोबारा वार करने की ज़रूरत नहीं होगी।” 9 मगर दाविद ने अबीशै से कहा, “नहीं, नहीं, तू उसे कुछ मत कर। क्या कोई यहोवा के अभिषिक्त जन+ पर हाथ उठाकर निर्दोष रह सकता है?”+
-