-
इब्रानियों 12:9-11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 यही नहीं, हमारे पिता भी हमें सुधारा करते थे और हम उनका आदर करते थे। तो क्या हमें उस पिता के, जिसने हमें पवित्र शक्ति से जीवन दिया है, और भी ज़्यादा अधीन नहीं रहना चाहिए ताकि हम जीते रहें?+ 10 हमारे पिताओं ने तो जैसा उन्हें ठीक लगा वैसे हमें सुधारा और वह भी कुछ समय के लिए। लेकिन परमेश्वर हमारे फायदे के लिए हमें सुधारता है ताकि हम उसकी तरह पवित्र बनें।+ 11 यह सच है कि जब भी किसी को सुधारा जाता है तो उस वक्त उसे खुशी नहीं होती बल्कि बहुत दुख* होता है, मगर जो इस तरह का प्रशिक्षण पाते हैं उनके लिए इससे शांति और नेकी पैदा होती है।
-