11 बाद में शाऊल ने अपने दूतों को दाविद के घर भेजा ताकि वे दाविद पर नज़र रखें और सुबह उसे मार डालें,+ मगर दाविद की पत्नी मीकल ने उससे कहा, “अगर आज रात तू यहाँ से नहीं भागेगा तो कल तक तू ज़िंदा नहीं बचेगा।”
26 जब शाऊल पहाड़ के एक तरफ पहुँचा तो दाविद और उसके आदमी पहाड़ के दूसरी तरफ थे। दाविद शाऊल से दूर जाने के लिए जल्दी-जल्दी भागने लगा।+ मगर शाऊल और उसके आदमी, दाविद और उसके आदमियों का पीछा करते-करते उनके बिलकुल करीब पहुँच गए। वे दाविद और उसके आदमियों को घेरकर पकड़ने ही वाले थे+ कि