भजन 101:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 कोई भी धोखेबाज़ मेरे घर में नहीं रहेगा,न कोई झूठा मेरी मौजूदगी में* खड़ा रहेगा। भजन 119:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 छल-कपट के रास्ते से मुझे दूर रख+और अपना कानून देकर मुझ पर कृपा कर। भजन 119:104 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 104 तेरे आदेशों की वजह से मैं समझ से काम लेता हूँ।+ इसीलिए मैं हर झूठी राह से नफरत करता हूँ।+