भजन 139:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 मैं चाहे चलूँ या लेटूँ, तू मुझ पर गौर करता है,तू मेरे पूरे चालचलन से वाकिफ है।+ नीतिवचन 5:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 इंसान की राहें यहोवा की आँखों से छिपी नहीं हैं,वह उसके हर कदम को जाँचता है।+ नीतिवचन 15:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 जब कब्र* और विनाश की जगह* यहोवा से नहीं छिपी,+ तो फिर इंसान का दिल उससे कैसे छिपा रह सकता है!+ इब्रानियों 4:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 सृष्टि में ऐसी एक भी चीज़ नहीं जो परमेश्वर की नज़र से छिपी हो+ बल्कि हमें जिसको हिसाब देना है उसकी आँखों के सामने सारी चीज़ें खुली और बेपरदा हैं।+
13 सृष्टि में ऐसी एक भी चीज़ नहीं जो परमेश्वर की नज़र से छिपी हो+ बल्कि हमें जिसको हिसाब देना है उसकी आँखों के सामने सारी चीज़ें खुली और बेपरदा हैं।+