भजन 91:5, 6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 तुझे रात का खौफ नहीं सताएगा,+न ही तू दिन में चलनेवाले तीरों से घबराएगा,+ 6 न तो तुझे अँधेरे में पीछा करनेवाली महामारी का डर होगा,न ही दिन-दोपहरी होनेवाली तबाही का डर होगा। यशायाह 49:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 वे भूखे-प्यासे नहीं रहेंगे,+न चिलचिलाती धूप, न तपती गरमी उन्हें झुलसाएगी।+ क्योंकि उनकी अगुवाई करनेवाला उन पर दया करेगा+और उन्हें पानी के सोतों के पास ले चलेगा।+ प्रकाशितवाक्य 7:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 ये फिर कभी भूखे-प्यासे न रहेंगे और न इन पर सूरज की तपती धूप पड़ेगी, न झुलसाती गरमी,+
5 तुझे रात का खौफ नहीं सताएगा,+न ही तू दिन में चलनेवाले तीरों से घबराएगा,+ 6 न तो तुझे अँधेरे में पीछा करनेवाली महामारी का डर होगा,न ही दिन-दोपहरी होनेवाली तबाही का डर होगा।
10 वे भूखे-प्यासे नहीं रहेंगे,+न चिलचिलाती धूप, न तपती गरमी उन्हें झुलसाएगी।+ क्योंकि उनकी अगुवाई करनेवाला उन पर दया करेगा+और उन्हें पानी के सोतों के पास ले चलेगा।+