भजन 46:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 सेनाओं का परमेश्वर यहोवा हमारे संग है,+याकूब का परमेश्वर हमारा ऊँचा गढ़ है। (सेला ) रोमियों 8:31 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 31 तो फिर इन बातों के बारे में हम क्या कहें? अगर परमेश्वर हमारी तरफ है, तो कौन हमारे खिलाफ होगा?+ इब्रानियों 13:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 इसलिए हम पूरी हिम्मत रखें और यह कहें, “यहोवा* मेरा मददगार है, मैं नहीं डरूँगा। इंसान मेरा क्या कर सकता है?”+
6 इसलिए हम पूरी हिम्मत रखें और यह कहें, “यहोवा* मेरा मददगार है, मैं नहीं डरूँगा। इंसान मेरा क्या कर सकता है?”+