-
1 शमूएल 23:26-28पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
26 जब शाऊल पहाड़ के एक तरफ पहुँचा तो दाविद और उसके आदमी पहाड़ के दूसरी तरफ थे। दाविद शाऊल से दूर जाने के लिए जल्दी-जल्दी भागने लगा।+ मगर शाऊल और उसके आदमी, दाविद और उसके आदमियों का पीछा करते-करते उनके बिलकुल करीब पहुँच गए। वे दाविद और उसके आदमियों को घेरकर पकड़ने ही वाले थे+ कि 27 तभी एक दूत ने आकर शाऊल से कहा, “जल्दी चल, पलिश्तियों ने देश पर हमला कर दिया है!” 28 शाऊल दाविद का पीछा करना छोड़कर+ पलिश्तियों का मुकाबला करने निकल पड़ा। इसीलिए उस जगह का नाम अलगाव की चट्टान पड़ा।
-
-
2 शमूएल 17:21, 22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
21 उन आदमियों के जाने के बाद वे दोनों कुएँ से निकलकर ऊपर आए। फिर उन्होंने जाकर राजा दाविद को खबर दी। उन्होंने उससे कहा, “तू जल्दी से नदी के पार चला जा क्योंकि अहीतोपेल ने तेरा बुरा करने के लिए यह सलाह दी है।”+ 22 यह खबर सुनते ही दाविद और उसके सभी लोग वहाँ से निकल पड़े और यरदन नदी के पार चले गए। सुबह होने तक यरदन के इस पार एक भी आदमी नहीं बचा था।
-