सभोपदेशक 5:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 मैंने जिस बात को सही और अच्छा पाया वह यह है कि सच्चे परमेश्वर ने इंसान को जो ज़िंदगी दी है, उसमें वह खाए-पीए और धरती पर* अपनी सारी मेहनत से खुशी पाए।+ क्योंकि यही उसका इनाम है।+ यशायाह 65:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 ऐसा नहीं होगा कि वे घर बनाएँ और कोई दूसरा उसमें रहे,वे बाग लगाएँ और कोई दूसरा उसका फल खाए, क्योंकि मेरे लोगों की उम्र, पेड़ों के समान होगी,+मेरे चुने हुए अपनी मेहनत के फल का पूरा-पूरा मज़ा लेंगे।
18 मैंने जिस बात को सही और अच्छा पाया वह यह है कि सच्चे परमेश्वर ने इंसान को जो ज़िंदगी दी है, उसमें वह खाए-पीए और धरती पर* अपनी सारी मेहनत से खुशी पाए।+ क्योंकि यही उसका इनाम है।+
22 ऐसा नहीं होगा कि वे घर बनाएँ और कोई दूसरा उसमें रहे,वे बाग लगाएँ और कोई दूसरा उसका फल खाए, क्योंकि मेरे लोगों की उम्र, पेड़ों के समान होगी,+मेरे चुने हुए अपनी मेहनत के फल का पूरा-पूरा मज़ा लेंगे।