भजन 66:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 तूने नश्वर इंसान को हमारे* ऊपर से सवारी करने दिया,हम आग और पानी से गुज़रे,इसके बाद तू हमें एक महफूज़ जगह ले आया। यशायाह 51:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 मैं उसे तेरे सतानेवालों के हाथ में दे दूँगा,+जिन्होंने तुझसे कहा, ‘लेट जा कि हम तुझ पर पैर रखकर जाएँ!’ इसलिए तूने अपनी पीठ को ज़मीन बना दियाकि वे सड़क समझकर उस पर चलें।”
12 तूने नश्वर इंसान को हमारे* ऊपर से सवारी करने दिया,हम आग और पानी से गुज़रे,इसके बाद तू हमें एक महफूज़ जगह ले आया।
23 मैं उसे तेरे सतानेवालों के हाथ में दे दूँगा,+जिन्होंने तुझसे कहा, ‘लेट जा कि हम तुझ पर पैर रखकर जाएँ!’ इसलिए तूने अपनी पीठ को ज़मीन बना दियाकि वे सड़क समझकर उस पर चलें।”