1 शमूएल 30:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 दाविद के आदमी अपने बच्चों को खोने के गम में इतनी कड़वाहट से भर गए कि वे दाविद को पत्थरों से मार डालने की बात करने लगे। इससे दाविद को गहरा दुख हुआ। मगर उसने अपने परमेश्वर यहोवा की मदद से खुद को मज़बूत किया।+ भजन 62:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 62 मैं चुपचाप परमेश्वर का इंतज़ार करता हूँ। वही मेरा उद्धारकर्ता है।+ यशायाह 30:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 सारे जहान का मालिक, इसराएल का पवित्र परमेश्वर यहोवा कहता है, “मेरे पास लौट आओ और खामोश बैठे रहो, तब तुम्हें हिफाज़त मिलेगी,शांत रहो और मुझ पर भरोसा करो, तब तुम्हें हिम्मत मिलेगी।”+ मगर तुम्हें यह मंज़ूर नहीं था।+ विलापगीत 3:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 इंसान की भलाई इसी में है कि वह खामोश रहकर* उद्धार के लिए यहोवा का इंतज़ार करे।+
6 दाविद के आदमी अपने बच्चों को खोने के गम में इतनी कड़वाहट से भर गए कि वे दाविद को पत्थरों से मार डालने की बात करने लगे। इससे दाविद को गहरा दुख हुआ। मगर उसने अपने परमेश्वर यहोवा की मदद से खुद को मज़बूत किया।+
15 सारे जहान का मालिक, इसराएल का पवित्र परमेश्वर यहोवा कहता है, “मेरे पास लौट आओ और खामोश बैठे रहो, तब तुम्हें हिफाज़त मिलेगी,शांत रहो और मुझ पर भरोसा करो, तब तुम्हें हिम्मत मिलेगी।”+ मगर तुम्हें यह मंज़ूर नहीं था।+