-
1 इतिहास 15:12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 और उसने उन सबसे कहा, “तुम सब लेवियों के पिताओं के घरानों के मुखिया हो। तुम और तुम्हारे भाई खुद को पवित्र करें और इसराएल के परमेश्वर यहोवा का संदूक उस जगह पहुँचाएँ जो मैंने उसके लिए तैयार की है।
-
-
प्रेषितों 7:45, 46पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
45 यह हमारे पुरखों को दिया गया और वे इसे यहोशू के साथ इस देश में ले आए, जिस पर दूसरी जातियों का कब्ज़ा था+ और जिन्हें परमेश्वर ने हमारे पुरखों के सामने से खदेड़ दिया था।+ गवाही का यह तंबू दाविद के दिनों तक यहीं रहा। 46 दाविद पर परमेश्वर की कृपा थी और उसने बिनती की कि उसे याकूब के परमेश्वर के निवास के लिए एक भवन बनाने का मौका दिया जाए।+
-