35 जब भी करार का संदूक उठाकर ले जाया जाता तो मूसा कहता, “हे यहोवा, उठ!+ तेरे दुश्मन तेरे सामने से तितर-बितर हो जाएँ। तुझसे नफरत करनेवाले तेरे सामने से भाग जाएँ।”
17 फिर वे यहोवा का संदूक उस तंबू में ले आए जो दाविद ने उसके लिए खड़ा किया था। उन्होंने उसे तंबू के अंदर ठहरायी गयी जगह पर रख दिया।+ इसके बाद दाविद ने यहोवा के सामने होम-बलियाँ और शांति-बलियाँ चढ़ायीं।+