व्यवस्थाविवरण 10:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा सब ईश्वरों से महान ईश्वर है+ और सब प्रभुओं से महान प्रभु है, वह महाप्रतापी, शक्तिशाली और विस्मयकारी परमेश्वर है जो किसी के साथ भेदभाव नहीं करता,+ न ही रिश्वत लेता है। भजन 97:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 क्योंकि हे यहोवा, तू सारी पृथ्वी पर परम-प्रधान है,तू सभी देवताओं से कहीं ज़्यादा ऊँचा किया गया है।+
17 क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा सब ईश्वरों से महान ईश्वर है+ और सब प्रभुओं से महान प्रभु है, वह महाप्रतापी, शक्तिशाली और विस्मयकारी परमेश्वर है जो किसी के साथ भेदभाव नहीं करता,+ न ही रिश्वत लेता है।
9 क्योंकि हे यहोवा, तू सारी पृथ्वी पर परम-प्रधान है,तू सभी देवताओं से कहीं ज़्यादा ऊँचा किया गया है।+