-
निर्गमन 8:6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 तब हारून ने मिस्र के नदी-नालों पर अपना हाथ बढ़ाया। पानी में से मेंढक निकलने लगे और देखते-ही-देखते पूरे मिस्र में फैल गए।
-
-
निर्गमन 9:10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 तब मूसा और हारून ने एक भट्ठे से राख ली और वे फिरौन के सामने गए। फिर मूसा ने राख हवा में उड़ायी। इससे इंसानों और जानवरों के शरीर पर फोड़े निकल आए और उनसे मवाद बहने लगा।
-
-
निर्गमन 10:12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 अब यहोवा ने मूसा से कहा, “तू अपना हाथ मिस्र पर बढ़ा ताकि पूरे देश पर टिड्डियाँ छा जाएँ और उन सभी पेड़-पौधों और फसलों को खा जाएँ जो ओलों की मार से बच गयी हैं।”
-
-
निर्गमन 10:21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
21 अब यहोवा ने मूसा से कहा, “अपना हाथ आसमान की तरफ बढ़ा ताकि मिस्र देश पर अँधेरा छा जाए, ऐसा घनघोर अँधेरा कि लोग उसे महसूस कर सकें।”
-