निर्गमन 15:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 हे यहोवा, देवताओं में कौन है जो तेरी बराबरी कर सके?+ कौन है जो तुझ जैसा परम-पवित्र हो?+ तू ऐसा परमेश्वर है जिसका डर माना जाए, जिसकी तारीफ में गीत गाए जाएँ, तू ही बड़े-बड़े अजूबे करता है।+ प्रकाशितवाक्य 15:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 वे परमेश्वर के दास मूसा का और मेम्ने+ का यह गीत गा रहे थे:+ “हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा,*+ तेरे काम कितने महान और लाजवाब हैं।+ हे युग-युग के राजा,+ तेरी राहें कितनी नेक और सच्ची हैं।+
11 हे यहोवा, देवताओं में कौन है जो तेरी बराबरी कर सके?+ कौन है जो तुझ जैसा परम-पवित्र हो?+ तू ऐसा परमेश्वर है जिसका डर माना जाए, जिसकी तारीफ में गीत गाए जाएँ, तू ही बड़े-बड़े अजूबे करता है।+
3 वे परमेश्वर के दास मूसा का और मेम्ने+ का यह गीत गा रहे थे:+ “हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा,*+ तेरे काम कितने महान और लाजवाब हैं।+ हे युग-युग के राजा,+ तेरी राहें कितनी नेक और सच्ची हैं।+