यिर्मयाह 51:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 “हे औरत, तू जो नदी-नहरों पर बैठी हुई है,+जिसके पास ढेर सारा खज़ाना है,+तेरा अंत आ गया है, तू मुनाफा कमाने की हद तक पहुँच गयी है।+ यहेजकेल 3:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 मैं बंदी बनाए गए लोगों के पास गया जो कबार नदी के पास तेल-अबीब में रहते थे।+ मैं वहीं उनके यहाँ रहने लगा। मेरी सदमे की सी हालत हो गयी थी+ और मैं उसी हाल में सात दिन तक उनके बीच रहा। दानियेल 10:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 पहले महीने के 24वें दिन, जब मैं महानदी टिग्रिस*+ के किनारे था,
13 “हे औरत, तू जो नदी-नहरों पर बैठी हुई है,+जिसके पास ढेर सारा खज़ाना है,+तेरा अंत आ गया है, तू मुनाफा कमाने की हद तक पहुँच गयी है।+
15 मैं बंदी बनाए गए लोगों के पास गया जो कबार नदी के पास तेल-अबीब में रहते थे।+ मैं वहीं उनके यहाँ रहने लगा। मेरी सदमे की सी हालत हो गयी थी+ और मैं उसी हाल में सात दिन तक उनके बीच रहा।