29 बैबिलोन को नाश करने के लिए तीरंदाज़ों को बुलाओ,
उन सबको बुलाओ जो कमान चढ़ाते हैं।+
उसके चारों तरफ छावनी डालो, किसी को बचकर भागने मत दो।
उसे उसके कामों का सिला दो।+
उसने जैसा किया था, वैसा ही उसके साथ करो।+
क्योंकि उसने घमंड में आकर यहोवा के खिलाफ काम किया,
इसराएल के पवित्र परमेश्वर के खिलाफ।+