उत्पत्ति 16:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 फिर हाजिरा ने यहोवा का नाम पुकारा, जो उससे बात कर रहा था और कहा, “तू ऐसा परमेश्वर है जो सबकुछ देखता है,”*+ क्योंकि उसने कहा, “यहाँ मैंने सचमुच उसे देखा है जिसकी नज़र मुझ पर है।”
13 फिर हाजिरा ने यहोवा का नाम पुकारा, जो उससे बात कर रहा था और कहा, “तू ऐसा परमेश्वर है जो सबकुछ देखता है,”*+ क्योंकि उसने कहा, “यहाँ मैंने सचमुच उसे देखा है जिसकी नज़र मुझ पर है।”