भजन 10:17, 18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 मगर हे यहोवा, तू दीनों की बिनती सुनेगा।+ उनके दिलों को मज़बूत करेगा,+ उन पर पूरा ध्यान देगा।+ 18 तू अनाथों और कुचले हुओं को न्याय दिलाएगा+ताकि धरती का नश्वर इंसान फिर कभी उन्हें न डराए।+ भजन 22:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 क्योंकि उसने ज़ुल्म सहनेवाले का दुख नज़रअंदाज़ नहीं किया, उससे घिन नहीं की,+परमेश्वर ने उससे अपना मुँह नहीं फेरा।+ जब उसने मदद के लिए उसे पुकारा तो उसने सुना।+
17 मगर हे यहोवा, तू दीनों की बिनती सुनेगा।+ उनके दिलों को मज़बूत करेगा,+ उन पर पूरा ध्यान देगा।+ 18 तू अनाथों और कुचले हुओं को न्याय दिलाएगा+ताकि धरती का नश्वर इंसान फिर कभी उन्हें न डराए।+
24 क्योंकि उसने ज़ुल्म सहनेवाले का दुख नज़रअंदाज़ नहीं किया, उससे घिन नहीं की,+परमेश्वर ने उससे अपना मुँह नहीं फेरा।+ जब उसने मदद के लिए उसे पुकारा तो उसने सुना।+