भजन 59:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 59 हे मेरे परमेश्वर, मुझे दुश्मनों से छुड़ा ले,+हमलावरों से बचा ले।+ भजन 61:3, 4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 क्योंकि तू मेरा गढ़ है,एक मज़बूत मीनार है जो दुश्मन से मेरी हिफाज़त करती है।+ 4 मैं तेरे तंबू में सदा तक मेहमान बनकर रहूँगा,+तेरे पंखों की आड़ में पनाह लूँगा।+ (सेला ) भजन 91:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 91 जो कोई परम-प्रधान की गुप्त जगह में निवास करता है,+वह सर्वशक्तिमान के साए में बसेरा करेगा।+
3 क्योंकि तू मेरा गढ़ है,एक मज़बूत मीनार है जो दुश्मन से मेरी हिफाज़त करती है।+ 4 मैं तेरे तंबू में सदा तक मेहमान बनकर रहूँगा,+तेरे पंखों की आड़ में पनाह लूँगा।+ (सेला )