भजन 104:27, 28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 27 ये सब तेरी ओर ताकते हैंकि तू उन्हें वक्त पर खाना दे।+ 28 तू उन्हें जो देता है, उसे वे बटोरते हैं।+ जब तू मुट्ठी खोलकर देता है तो वे अच्छी चीज़ों से संतुष्ट होते हैं।+ भजन 107:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 क्योंकि उसने प्यासों की प्यास बुझायी,भूखों को अच्छी चीज़ें खिलाकर संतुष्ट किया।+ भजन 132:14, 15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 “यह सदा के लिए मेरे विश्राम की जगह होगी,मैं यहाँ निवास करूँगा+ क्योंकि मैं यही चाहता हूँ। 15 मैं इसे खाने-पीने की भरपूर चीज़ें देकर आशीष दूँगा,मैं इसके गरीबों को रोटी देकर संतुष्ट करूँगा।+
27 ये सब तेरी ओर ताकते हैंकि तू उन्हें वक्त पर खाना दे।+ 28 तू उन्हें जो देता है, उसे वे बटोरते हैं।+ जब तू मुट्ठी खोलकर देता है तो वे अच्छी चीज़ों से संतुष्ट होते हैं।+
14 “यह सदा के लिए मेरे विश्राम की जगह होगी,मैं यहाँ निवास करूँगा+ क्योंकि मैं यही चाहता हूँ। 15 मैं इसे खाने-पीने की भरपूर चीज़ें देकर आशीष दूँगा,मैं इसके गरीबों को रोटी देकर संतुष्ट करूँगा।+