10 मैं यहोवा के कारण खुशियाँ मनाऊँगा,
मेरा मन अपने परमेश्वर के कारण झूम उठेगा,+
क्योंकि उसने मुझे उद्धार की पोशाक पहनायी है।+
जैसे एक दूल्हा, याजक की तरह पगड़ी पहनता है,+
जैसे दुल्हन गहनों से खुद को सजाती है,
वैसे ही उसने मुझे नेकी का बागा पहनाया है।