5 दाविद और इसराएल का पूरा घराना यहोवा के सामने जश्न मना रहा था। वे सनोवर की लकड़ी से बने तरह-तरह के साज़, सुरमंडल, तारोंवाले दूसरे बाजे,+ डफली,+ झीका और झाँझ बजाते हुए खुशियाँ मना रहे थे।+
5 आसाप+ मुखिया था और दूसरे पद पर जकरयाह था। यीएल, शमीरामोत, यहीएल, मतित्याह, एलीआब, बनायाह, ओबेद-एदोम और यीएल+ तारोंवाले बाजे और सुरमंडल बजाते थे,+ आसाप झाँझ बजाता था+