-
उत्पत्ति 20:6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 तब सच्चे परमेश्वर ने सपने में उससे कहा, “मैं जानता हूँ कि तूने जो भी किया साफ मन से किया। इसलिए मैंने तुझे रोक लिया कि तू मेरे खिलाफ कोई पाप न करे। और तुझे सारा को छूने तक नहीं दिया।
-
-
2 इतिहास 26:16-18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
16 मगर जैसे ही वह ताकतवर हो गया, उसका मन घमंड से फूल उठा और यह उसकी बरबादी का कारण बन गया। वह धूप की वेदी पर धूप जलाने के लिए यहोवा के मंदिर में घुस गया और ऐसा करके उसने अपने परमेश्वर यहोवा के साथ विश्वासघात किया।+ 17 जब वह अंदर गया तो फौरन अजरयाह याजक और यहोवा के 80 और दिलेर याजक उसके पीछे-पीछे गए। 18 उन्होंने राजा उज्जियाह को रोकते हुए कहा, “उज्जियाह, यहोवा के लिए धूप जलाना तेरा काम नहीं है!+ यह काम सिर्फ याजकों का है क्योंकि वे हारून के वंशज हैं+ और उन्हें पवित्र किया गया है। तू पवित्र-स्थान से बाहर चला जा, तूने विश्वासघात किया है। इस काम के लिए यहोवा परमेश्वर से तुझे सम्मान नहीं मिलेगा।”
-