गिनती 6:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 यहोवा अपना मुख तेरी ओर करे और तुम्हें शांति दे।”’+ भजन 80:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 हे सेनाओं के परमेश्वर, हमें बहाल कर दे,अपने मुख का प्रकाश हम पर चमका ताकि हम बचाए जाएँ।+ नीतिवचन 16:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 राजा के चेहरे की चमक में ज़िंदगी है,उसकी मेहरबानी वसंत में बरसते बादल जैसी है।+ 1 पतरस 3:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 क्योंकि यहोवा* की आँखें नेक लोगों पर लगी रहती हैं और उसके कान उनकी मिन्नतें सुनते हैं।+ मगर यहोवा* बुरे काम करनेवालों के खिलाफ हो जाता है।”+
12 क्योंकि यहोवा* की आँखें नेक लोगों पर लगी रहती हैं और उसके कान उनकी मिन्नतें सुनते हैं।+ मगर यहोवा* बुरे काम करनेवालों के खिलाफ हो जाता है।”+