5 क्योंकि हे सेनाओं के परमेश्वर यहोवा, तू इसराएल का परमेश्वर है।+
उठकर सब राष्ट्रों पर ध्यान दे।
गद्दारी करनेवाले दुष्टों पर ज़रा भी तरस न खा।+ (सेला )
6 वे हर शाम लौट आते हैं,+
कुत्तों की तरह गुर्राते हैं,+ शिकार पकड़ने दबे पाँव सारा शहर घूमते हैं।+