भजन 23:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 चाहे मैं काली अँधेरी घाटी से गुज़रूँ,+तो भी मुझे कोई डर नहीं,+क्योंकि तू मेरे साथ रहता है,+तेरी छड़ी और लाठी मुझे हिम्मत* देती है। रोमियों 8:31 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 31 तो फिर इन बातों के बारे में हम क्या कहें? अगर परमेश्वर हमारी तरफ है, तो कौन हमारे खिलाफ होगा?+ इब्रानियों 13:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 इसलिए हम पूरी हिम्मत रखें और यह कहें, “यहोवा* मेरा मददगार है, मैं नहीं डरूँगा। इंसान मेरा क्या कर सकता है?”+
4 चाहे मैं काली अँधेरी घाटी से गुज़रूँ,+तो भी मुझे कोई डर नहीं,+क्योंकि तू मेरे साथ रहता है,+तेरी छड़ी और लाठी मुझे हिम्मत* देती है।
6 इसलिए हम पूरी हिम्मत रखें और यह कहें, “यहोवा* मेरा मददगार है, मैं नहीं डरूँगा। इंसान मेरा क्या कर सकता है?”+