-
मत्ती 26:59-61पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
59 प्रधान याजक और पूरी महासभा यीशु को मार डालने के लिए उसके खिलाफ झूठी गवाही ढूँढ़ रही थी।+ 60 बहुत-से झूठे गवाह आए मगर एक भी ऐसी गवाही नहीं मिली, जिससे यीशु को दोषी ठहराया जाए।+ बाद में दो गवाह आए 61 और उन्होंने कहा, “इस आदमी ने कहा था, ‘मैं परमेश्वर के मंदिर को ढा सकता हूँ और तीन दिन के अंदर इसे खड़ा कर सकता हूँ।’”+
-