2 राजा 20:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 “तू मेरे लोगों के अगुवे हिजकियाह के पास वापस जा और उससे कह, ‘तेरे पुरखे दाविद के परमेश्वर यहोवा ने कहा है, “मैंने तेरी प्रार्थना सुनी है, तेरे आँसू देखे हैं।+ मैं तेरी बीमारी दूर कर दूँगा।+ तीसरे दिन तू यहोवा के भवन में जाएगा।+ भजन 6:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 हे यहोवा, मुझ पर कृपा* कर, मैं कमज़ोर हो गया हूँ। हे यहोवा, मुझे चंगा कर,+ मेरी हड्डियाँ काँप रही हैं। भजन 103:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 वह मेरे सारे गुनाह माफ करता है,+मेरी सभी बीमारियाँ दूर करता है।+
5 “तू मेरे लोगों के अगुवे हिजकियाह के पास वापस जा और उससे कह, ‘तेरे पुरखे दाविद के परमेश्वर यहोवा ने कहा है, “मैंने तेरी प्रार्थना सुनी है, तेरे आँसू देखे हैं।+ मैं तेरी बीमारी दूर कर दूँगा।+ तीसरे दिन तू यहोवा के भवन में जाएगा।+
2 हे यहोवा, मुझ पर कृपा* कर, मैं कमज़ोर हो गया हूँ। हे यहोवा, मुझे चंगा कर,+ मेरी हड्डियाँ काँप रही हैं।