मलाकी 3:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 तब तुम एक बार फिर यह फर्क देख पाओगे कि कौन नेक है और कौन दुष्ट,+ कौन परमेश्वर की सेवा करता है और कौन नहीं।” मत्ती 13:49, 50 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 49 इस दुनिया की व्यवस्था* के आखिरी वक्त में भी ऐसा ही होगा: स्वर्गदूत जाकर दुष्टों को नेक जनों से अलग करेंगे। 50 और दुष्टों को आग की भट्ठी में डाल देंगे, जहाँ वे रोएँगे और दाँत पीसेंगे।
18 तब तुम एक बार फिर यह फर्क देख पाओगे कि कौन नेक है और कौन दुष्ट,+ कौन परमेश्वर की सेवा करता है और कौन नहीं।”
49 इस दुनिया की व्यवस्था* के आखिरी वक्त में भी ऐसा ही होगा: स्वर्गदूत जाकर दुष्टों को नेक जनों से अलग करेंगे। 50 और दुष्टों को आग की भट्ठी में डाल देंगे, जहाँ वे रोएँगे और दाँत पीसेंगे।