भजन 65:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 सुखी है वह जिसे तू चुनता और अपने पास लाता हैकि वह तेरे आँगनों में निवास करे।+ हम तेरे भवन की,+ तेरे पवित्र मंदिर* की अच्छी चीज़ों से संतुष्ट होंगे।+ भजन 135:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 याह ने अपने लिए याकूब को चुना है,इसराएल को अपनी खास जागीर* बनाया है।+ 1 पतरस 2:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 मगर तुम “एक चुनी हुई जाति, शाही याजकों का दल और एक पवित्र राष्ट्र हो+ और परमेश्वर की खास जागीर बनने के लिए चुने गए लोग हो+ ताकि तुम सारी दुनिया में उसके महान गुणों* का ऐलान करो”+ जिसने तुम्हें अंधकार से निकालकर अपनी शानदार रौशनी में बुलाया है।+
4 सुखी है वह जिसे तू चुनता और अपने पास लाता हैकि वह तेरे आँगनों में निवास करे।+ हम तेरे भवन की,+ तेरे पवित्र मंदिर* की अच्छी चीज़ों से संतुष्ट होंगे।+
9 मगर तुम “एक चुनी हुई जाति, शाही याजकों का दल और एक पवित्र राष्ट्र हो+ और परमेश्वर की खास जागीर बनने के लिए चुने गए लोग हो+ ताकि तुम सारी दुनिया में उसके महान गुणों* का ऐलान करो”+ जिसने तुम्हें अंधकार से निकालकर अपनी शानदार रौशनी में बुलाया है।+